सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा- यह जुल्म के खिलाफ आवाज


नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 20 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे है। इस बीच बुधवार को एक 65 वर्षीय किसान ने सिंघू बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर खुध को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित किसान बाबा राम सिंह हरियाणा के करनाल जिले के सिंघरा गांव के रहने वाले थे। किसान ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह किसानों की दुर्दशा को देख नहीं सकते, जो हाल ही में पारित कृषि बिल के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सुसाइड नोट में बाबा राम सिंह ने कहा किसी ने किसानों के हक में और जुल्म के खिलाफ कुछ नहीं किया। कइयों ने सम्मान वापस किएय़ यह जुल्म के खिलाफ आवाज है। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।

संत राम सिंह को गोली लगने के बाद लोग पानीपत के पॉर्क अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शव करनाल ले जाया गया है। राम सिंह बुधवार को साथी किसानों के साथ कार से कोंडली बॉर्डर पहुंचे थे। संत राम सिंह के साथी गुरमीत ने बताया कि राम सिंह ने सभी से कहा कि तुम स्टेज पर जाकर अरदास करो। गुरमीत जब अरदास करने मंच पर गए और कार का चालक चाय पीने के लिए चला गया को उन्होंने खुद को गोली मार ली।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने खुदकुशी पर दुख जाहिर किया है। सिरसा ने कहा, दिल बहुत दुखी है आप को ये बताते हुए कि संत राम सिंह जी सिंगड़े वाले ने किसानों की व्यथा को देखते हुए आत्महत्या कर ली। इस आंदोलन ने पूरे देश की आत्मा झकझोर कर रख दी है। मेरी वाहेगुरु से अरदास है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।

Comments

Popular posts from this blog

कोरोना वैक्सीन: भारत में जनवरी से लगने लगेगा टीका, ये है सरकार का पूरा प्लान

अयोध्याः धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद का डिजाइन तैयार, कुछ इस तरह से दिखेगी

"झूठ की दीवार खड़ी करने की साजिश रची जा रही है", कृषि मंत्री ने किसानों के नाम ल‍िखा खुला खत...