Posts

Showing posts from 2020

उत्तर प्रदेश घृणा की राजनीति का केंद्र बन गया है' - 104 पूर्व IAS अधिकारियों ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

Image
नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) को 104 पूर्व आईएएस अधिकारियों (IAS officers) ने पत्र लिखकर कहा है कि विवादास्पद धर्मांतरण विरोधी अध्यादेश ने राज्य को "घृणा, विभाजन और कट्टरता की राजनीति के केंद्र बना दिया है." पत्र लिखने वालों में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेश सचिव निरुपमा राव, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार टीकेए नायर  भी शामिल हैं.पत्र के माध्यम से उनलोगों ने मांग की है कि अवैध अध्यादेश को वापस ले लिया जाए, हस्ताक्षरकर्ताओं ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी राजनेताओं को "संविधान के बारे में अपने आप को फिर से शिक्षित करने की जरूरत है, जिसे आपने बरकरार रखने के लिए शपथ ली है". पत्र में कहा गया है कि यूपी, जिसे कभी गंगा-जमुनी तहजीब को लेकर जाना जाता था,  वो अब घृणा, विभाजन और कट्टरता की राजनीति का केंद्र बन गया है, और शासन की संस्थाएं अब सांप्रदायिक जहर में डूबी हुई हैं."... उत्तर प्रदेश में युवा भारतीयों के खिलाफ आपके प्रशासन द्वारा किए गए जघन्य अत्याचारों की एक श्रृंखला तैयार हो गयी है. जो भारतीय बस एक स्व

तुर्की में 99 टन सोना की खोज, इन देशों की जीडीपी से भी ज्यादा ही इसकी कीमत

Image
दुनियादारी: तुर्की में 99 टन सोना के बारे में पता चला है. इसकी कीमत 6 अरब डॉलर से ज्यादा बताई जा रही है. यह रकम कई देशों की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से भी ज्यादा है. सोने के इतने बड़े खान की खोज फाहरेटिन पाईराज नाम एक शख्स ने की है. पाईराज तुर्की के एग्रीकल्चर क्रेडिट कोऑपरेटिव्स के प्रमुख हैं. एक स्थानीय न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पाईराज ने कहा कि दो साल के अंदर हम सोने की इस खान से कुछ हिस्सा निकालेंगे में सफल होंगे. इससे तुर्की की अर्थव्यवस्था को फायदा मिलने वाला है. इस साल तुर्की ने सोने के उत्पादन को लेकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2020 में तुर्की में 38 टन सोने का उत्पादन किया गया है. यहां के उर्जा मंत्री फेथ डॉनमेज़ ने सितंबर महीने में ही लक्ष्य रखा था कि तुर्की को करीब 100 टन सोना उत्पादन करना है. कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है कीमत तुर्की में सोने के इतने बड़े खादान के बारे में पता चलने के बाद इसकी कीमत आंकी गई है. यह कीमत करीब 6 अरब डॉलर से भी ज्यादा बताई जा रही है, जोकि कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. जबकि, मालदीव की जीडीपी 4.87 अरब डार है. बुरुंडी, बारबाड

कांग्रेस पर शिवसेना का निशाना:सामना में लिखा- UPA की जिम्मेदारी शरद पवार को सौंप देनी चाहिए, मोदी-शाह के सामने विपक्ष बेअसर

Image
दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच शिवसेना ने UPA अध्यक्ष को बदलने की मांग की है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि UPA की कमान शरद पवार को सौंपी जानी चाहिए। वर्तमान में सोनिया गांधी UPA की चेयरपर्सन हैं। शिवसेना की इस मांग के बाद एक बार फिर शिवसेना-कांग्रेस के बीच खटास बढ़ सकती है। कुछ दिन पहले सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिख उनसे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए योजनाओं को लागू करने को कहा था। सामना में छपे संपादकीय में लिखा है कि सोनिया ने अब तक UPA अध्यक्ष की भूमिका बखूबी निभाई, लेकिन अब बदलाव करना होगा। दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का साथ देने के लिए आगे आना होगा। राहुल किसानों के साथ, लेकिन पवार सर्वमान्य नेता संपादकीय में लिखा गया है कि कई विपक्षी दल हैं जो यूपीए में शामिल नहीं हैं। उन दलों को साथ लाना होगा। कांग्रेस का अलग अध्यक्ष कौन होगा, यह साफ नहीं है। राहुल गांधी किसानों के साथ खड़े हैं, लेकिन कहीं कुछ कमी लग रही है। ऐसे में शरद पवार जैसे सर्वमान्य नेता को आगे लाना होगा। मोदी-शाह के आगे विपक्ष बेअसर स

बिना किसी से पर्सनल नंबर शेयर किए भी चला सकते हैं WhatsApp, आराम से होगी चैटिंग

वॉट्सऐप (WhatsApp) इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर का होना ज़रूरी है, लेकिन क्या आपको पता है कि बगैर अपने पर्सनल नंबर के भी आप वॉट्सऐप चला सकते हैं. ध्यान रहे कि इसके लिए आपको वर्चुअल नंबर की ज़रूरत होगी जो कि आसानी से फ्री में मिल सकता है. आइए जानते हैं एक ऐसे तरीके के बारे में जिससे पर्सनल फोन नंबर के बिना भी वॉट्सऐप चलाया जा सकता है. वैसे तो बहुत सारे वर्चुअल फोन नंबर प्रोवाइडर हैं. लेकिन एक विश्वसनीय और फ्री नंबर मिलना मुश्किल हो सकता है. वर्चुअल फोन नंबर के लिए TextNow ऐप्लीकेशन एक अच्छा ऑप्शन है. इस तरीके को अपनाने के लिए आपको TextNow ऐप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. >> सबसे पहले आपको TextNow पर एक फ्री अकाउंट बनाना होगा. लॉग-इन करने के बाद, आपको US और कनाडा स्थित 5 फ्री फोन नंबर की एक लिस्ट मिलेगी. इनमें से आपको कोई भी एक नंबर सेलेक्ट करना होगा. >> इस वर्चुअल नंबर से आप कॉल कर सकते हैं और इंटरनेट पर मैसेज भेज/रिसीव कर सकते हैं. विज्ञापन >> अब फोन में WhatsApp डाउनलोड करें. ध्यान रहे कि अगर पहले से ही आपके फोन में डाउनलोड है तो आपको सबसे पहले वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करना

SSC CGL 2020 Notification: सीजीएल भर्ती के लिए जानें कब से शुरू होंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

SSC CGL 2020 Notification: CGL भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 29 दिसंबर को जारी किया जाएगा। एप्लिकेशन की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2020 से शुरू होकर 02 फरवरी 2021 तक चलेगी। SSC CGL 2020 Notification:  कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही सीजीएल 2021 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 21 दिसंबर को जारी किया जाना था, मगर अब इसकी डेट आगे बढ़ गई है। आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है कि CGL भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 29 दिसंबर को जारी किया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक युवा, लेटेस्ट अपडेट के लिए समय -समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। SSC के आधिकारिक कैंलेडर के अनुसार, ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2020 से शुरू होकर 02 फरवरी 2021 तक चलेगी। SSC CGL 2021 Tier-I परीक्षा मई-जून 2021 में आयोजित की जाएगी। Tier I परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवार अगले राउंड में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। एग्‍जाम कैलेंडर टेंटेटिव है और एग्‍जाम डेट्स में आगे बदलाव भी हो सकते हैं। संयुक्त स्नातक स्तर पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों का चय

30 हजार रुपये से कम में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स, धांसू हैं फीचर्स

Image
  नई दिल्ली 30 हजार रुपये से कम वाले सेगमेंट में हाल ही में वीवो वी20 प्रो लॉन्च हुआ है। यह फोन पहले से इस प्राइस कैटिगिरी में आने वाले Oneplus Nord को कड़ी टक्कर देगा। Realme के पास भी Realme X3 और Realme X3 SuperZoom हैं जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और बेहतरीन कैमरे के साथ आते हैं। अगर आप 30 हजार रुपये से कम दाम में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो हमने आपके लिए लिस्ट बनाई है। आइये आपको बताते हैं कि इस प्राइस कैटिगिरी में आने वाले सबसे दमदार हैंडसेट के बारे में... Vivo V20 Pro वीवो का लेटेस्ट वीवो वी20 प्रो स्लिम और हल्का है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है जो 5G सपॉर्ट के साथ आता है। इस फोन में एमोलेड डिस्प्ले है जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में 4000mAh बैटरी है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जिससे 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोन में ग्रुप सेल्फी के लिए अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा भी है। OnePlus Nord वनप्लस नॉर्ड 30 हजार रुपये से कम में आने वाला बेहतरीन फोन है। इ

फ्रांस में निशाने पर मुसलमान?

Image
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन ने देश के नाम संदेश दिया. अर्दोआन ने तुर्की के लोगों से अपील की कि वो फ्रांस में बने सामान का बहिष्कार करें.  अर्दोआन का ये संदेश टीवी पर प्रसारित हुआ और इसका असर कहीं आगे तक दिखा. तुर्की की ही तरह कुवैत, जॉर्डन और क़तर की दुकानों से फ्रांस में बने सामान हटा दिए गए. इसी दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों पर आरोप लगाया कि वो इस्लाम पर हमला कर रहे हैं. बांग्लादेश, इराक़ और लीबिया से लेकर सीरिया तक फ्रांस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए. इस विरोध की वजह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वो भाषण और इंटरव्यू थे, जो उन्होंने सैमुअल पेटी नाम के शिक्षक का सर कलम किए जाने के बाद दिए थे. सैमुअल ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ी एक क्लास में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाए थे. बहुनस्लीय समाज को एकजुट रखने के मुद्दे पर मैक्रों ने कहा कि फ्रांस में राज्य यानी शासन व्यवस्था धर्म निरपेक्ष है और यही खूबी विविधता भरे समाज को एकजुट रखती है. फ्रांस में धर्मनिरपेक्षता के इस सिद्धांत को कहा जाता है 'लैसीते.'  क

अयोध्याः धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद का डिजाइन तैयार, कुछ इस तरह से दिखेगी

Image
अयोध्याः धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद का डिजाइन तैयार, कुछ इस तरह से दिखेगी यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या के धन्नीपुर गांव में मुहैया कराई गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद परिसर निर्माण शुरू करने की सारी तैयारियां अंतिम चरण में है. नक्शा भी तैयार कर लिया गया है अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद की नींव और डिजाइन पर अंतिम मुहर लग गई है और आज शनिवार को भव्य तरीके से बनाए जाने वाले मस्जिद के लेआउट और डिजाइन जारी कर दिए गए. धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद की डिजाइन को लेकर आज की बैठक में फाउंडेशन के सभी सदस्यों के साथ आर्किटेक्ट भी शामिल हुए थे. जो लोग बैठक में शामिल नहीं हो सके उन्हें वर्चुअल तरीके से जोड़ा गया. बैठक में मस्जिद निर्माण, अस्पताल, रिसर्च सेंटर, कम्युनिटी किचन और म्यूजियम आदि की डिजाइन पर भी मुहर लगी. धन्नीपुर गांव में प्रस्तावित मस्जिद की रुपरेखा  अगले साल 26 जनवरी से अयोध्या की चौहद्दी में बसे गांव धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण शुरू हो जाएगा. यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश

कोरोना वैक्सीन: भारत में जनवरी से लगने लगेगा टीका, ये है सरकार का पूरा प्लान

Image
  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि भारत में जनवरी महीने से कोरोना के टीके लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नाम ज़ाहिर न किए जाने की की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले कुछ हफ़्तों में वैक्सीन बनाने वाली कुछ कंपनियों को देश की दवा नियामक संस्था से वैक्सीन के अपातकालीन इस्तेमाल की इजाज़त मिल सकती है. दो कंपनियों ने पहले ही वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अर्ज़ी दे दी है और छह अन्य कंपनियाँ, वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के दौर में हैं. टीकाकारण योजना के तहत अगस्त महीने तक 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ तक पहुँचने वाले हैं और बीमारी की चपेट में आकर अब तक लगभग एक लाख 44 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़े समाप हालाँकि अब भारत में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है लेकिन ऐसे वक़्त में भी टीकाकरण की प्रक्रिया क्या होगी और ये किसे पहले मिलेगी इसकी विस्तृत योजना तैयार की गई है. इमेज स्रोत, REUTERS कौन सी वैक्सीनों के नाम पर है चर्चा? भारत के सीरम इंस्टीट्यूट और ब्रितानी फ़ार्मास्युटिकल कंपन

Xiaomi की सेल में सस्ते मिल रहे हैं लैपटॉप, स्मार्टफोन, वॉच, बैग, पावर बैंक, यहां जानें डील्स

Image
Xiaomi की सेल में सस्ते मिल रहे हैं लैपटॉप, स्मार्टफोन, वॉच, बैग, पावर बैंक, यहां जानें डील्स Xiaomi द्वारा अपनी वेबसाइट पर नंबर 1 मी फैन सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कंपनी द्वारा ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. इनमें एयर प्यूरीफायर, स्मार्टवॉच, बैगपैक और स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं.   सेल में Xiaomi Redmi Note 9 Pro को 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. ये पहले 13,999 रुपये में उपलब्ध था. यानी यहां आपको 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.   शाओमी की इस नई सेल में Mi Notebook 14 Horizon Edition में 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक इस लैपटॉप को 50,999 रुपये में खरीद सकते हैं. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 54,999 रुपये थी. शाओमी Mi Watch Revolve को 9,999 रुपये में ऑफर कर रहा है. पहले ये 10,999 रुपये में उपलब्ध था. इसी तरह कंपनी 10,000mAh Mi वायरलेस पावर बैंक पर 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. सेल में Mi Smart Water Purifier को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 11,999 रुपये थी. Xiaomi नंबर वन मी फैन सेल मे

Amit Shah Bengal Visit Schedule: गृह मंत्री अमित शाह आज West Bengal के 2 दिन के दौरे पर जाएंगे, यहां देखिए उनका पूरा शेड्यूल

Image
कोलकाता:  गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) आज (शुक्रवार) की शाम को 2 दिन के दौरे (Amit Shah Bengal Visit Schedule) पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) जाएंगे. बंगाल में गृह मंत्री (Home Minister) बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के पदाधिकारियों से मिलकर पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 ( (West Bengal Assembly Election 2021)) के लिए रणनीति तय करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार की सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कोलकाता के रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद एन्सेस्ट्रल हाउस और कल्चरल सेंटर पहुंचेंगे और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वो करीब आधे घंटे तक यहां पर रुकेंगे. इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट पर अमित शाह ( Amit Shah ) पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के कोलकाता एयरपोर्ट से मिदनापुर हेलीपैड पर जाएंगे. फिर मिदनापुर से हेलीकॉप्टर में बैठकर पूजा के लिए सिद्धेश्वरी मंदिर जाएंगे. अमित शाह वहां खुदीराम बोस को भी श्रद्धाजंलि देंगे. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) फिर देवी महामाया के मंदिर में जाकर पूजा करेंगे और पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 (West Bengal Ass

विजयवर्गीय बोले- किसी को बताना मत, कमलनाथ सरकार गिराने में मोदी जी का था अहम रोल

Image
इंदौर किसान सम्मेलन में दिया बयान इंदौर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. किसान सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने में अगर किसी की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो वो नरेंद्र मोदी की थी.  दरअसल, किसान आंदोलन और कृषि कानून पर छिड़ी बहस के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग शहरों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया था. इंदौर में किसान सम्मेलन की ज़िम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा को दी गयी थी. क्या बोले विजयवर्गीय?  इसी में अपने भाषण के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'जब तक कमलनाथ जी की सरकार थी, एक दिन चैन से सोने नहीं दिया. अगर भाजपा का कोई कार्यकर्ता था कमलनाथ जी को सपने में भी जो दिखाई देता था वो नरोत्तम मिश्रा जी थे. तालियां बजाकर नरोत्तम मिश्रा जी का स्वागत करें. ये पर्दे के पीछे की बात कर रहा हूं आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो न

"झूठ की दीवार खड़ी करने की साजिश रची जा रही है", कृषि मंत्री ने किसानों के नाम ल‍िखा खुला खत...

Image
नई दिल्ली:  दिल्ली में शनिवार को अनेक किसानों व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) से मुलाकात की. उन्होंने उन्हें कृषि सुधारों के लिए धन्यवाद दिया और नए कृषि कानून (Farm Laws) निरस्त नहीं करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया. नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच हरियाणा (Haryana) से 29 किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इन कानूनों के प्रति अपना समर्थन प्रकट करने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. उन्होंने कानून निरस्त किए जाने की स्थिति में प्रदर्शन करने की धमकी भी दी. <script data-ad-client="ca-pub-4943404271595163" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> भारतीय किसान यूनियन (मान) हरियाणा के प्रदेश नेता गुणी प्रकाश के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने संसद द्वारा सितंबर में पारित किए गए तीन नए कृषि कानूनों पर तोमर को एक ‘‘समर्थन पत्र'' सौंपा और उन्होंने सरकार से इन कानूनों को बरकरार रखने की मांग की. प्रकाश ने मु

असम : सरकारी मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को बंद करने का हुआ फ़ैसला, जानिए संविधान क्या कहता है?

Image
होम | न्यूज़ | क्या चल रहा है? असम : सरकारी मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को बंद करने का हुआ फ़ैसला,जानिए संविधान क्या कहता है? मदरसे में पढ़ते बच्चे.  असम सरकार ने राज्य में सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 13 दिसंबर को हुई कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया. असम सरकार में संसदीय मामलों के मंत्री और सरकार के प्रवक्ता चंद्र मोहन पटवारी ने बताया कि मदरसा और संस्कृत स्कूलों से जुड़े मौजूदा कानूनों को वापस ले लिया जाएगा. इसके लिए राज्य विधानसभा के अगले सत्र में एक विधेयक लाया जाएगा. असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा. असम सरकार का ये फैसला अचानक नहीं आया है. राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसी साल फरवरी में मदरसे और संस्कृत स्कूल बंद करने की घोषणा की थी. इसी साल अक्टूबर मे उन्होंने कहा था कि अरबी या किसी दूसरी भाषा या धार्मिक ग्रंथ की शिक्षा देना सरकार का काम नहीं है. सरकारी पैसे से चलने वाले मदरसों को या तो नियमित स्कूलों में तब्दील किया जाएगा या पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. किसी भी धार्मिक शिक्षा वाले संस्थान क