Posts

Showing posts from January, 2020

मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Image
मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का           Share on Faceboo k जैसा कि टाइटल से पता चलता है, हम आज आपको उन smartphone के बारे में बता रहे हैं जो 6GB, 8GB से लेकर 12GB रैम से लैस हैं और इन फोंस का दाम Rs 14,999 से शुरू होता है। इससे पहले भी हम आपको 10 और 12GB रैम से लैस फोंस के बारे में  बता चुके हैं। लेकिन ये लिस्ट मिड रेंज से हाई रेंज तक के फोंस से भरी है, तो चलिए जानते हैं इन latest भारी RAM वाले फोंस के बारे में... Realme XT Price: Rs 15,999 Realme XT मोबाइल फोन को एक 6.4-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जो वाटर-ड्राप नौच के साथ आती है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि यह एक FHD+ पैनल है। Realme की ओर से अपने इस मोबाइल फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जोड़ा गया है। Realme XT स्मार्टफोन की भारत में शुरूआती कीमत Rs 15,999 है, यह कीमत इस मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की है। इसके अलावा Realme XT के 6GB RAM + 64GB मॉडल को लगभग RS 16,999 में लिया जा सकता है, इसके अलावा फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वै

रियल मी 5i ओर रियल मी 5s जानते है कोनसा है बेहतर?

Image
रियल में 5आई और रियल में 5एस में से कोनसा मोबाइल बेहतर है ? आइये जानते है  जैसा के आप देख सकते है हमने दोनो ही मोबाइल की समानता को दिखाने के लिए ऊपर एक फोटो डाली है  जिसके अनुसार हम बात करे तो दोनों ही मोबाइल एक दम शानदार है फिर भी कुछ खुबिया दोनो में अलग अलग है   प्रोसेसर- १-दोनो ही मोबाइल में स्नैपड्रैगन के 665 प्रोसेसर दिया गया है जो आपको इस रेंज की किमत में शायद ही देखने को मिलेगा ये प्रोसेसर आपको देता शानदार बिना अटके हुए किसे भी गेम का मज़ा जैसे के पबजी यूज़र्स के लिए ये बहुत ही शानदार फ़ोन है जो आपको कम कीमत में उपलब्ध है इसके अलावा ये प्रोसेसर आपको मल्टीटास्किंग की सुविधा भी देता है यानी आप बिना किसी रुकावट आप अपने मोबाइल में एक साथ बहुत सारे काम कर सकते है जैसे एक टाइम में गाने सुनने साथ मे चैट करना और कुछ download करना आदि । २-डिस्प्ले- दोनो ही मोबाइल में 6.5 से.मी. की आर्कषक डिस्प्ले दी गई है जो आती है हाई रिसोल्यूशन ले साथ जो आपको किसी मूवी या वीडियो या गेम को देखने मे देगी शानदर अनुभव . ३- कैमरा बात करते है कैमरे की तो रियल मी  5i का जो पीछे का कैमरा है वो आता है