रियल मी 5i ओर रियल मी 5s जानते है कोनसा है बेहतर?

रियल में 5आई और रियल में 5एस में से कोनसा मोबाइल बेहतर है ?
आइये जानते है 

जैसा के आप देख सकते है हमने दोनो ही मोबाइल की समानता को दिखाने के लिए ऊपर एक फोटो डाली है  जिसके अनुसार हम बात करे तो दोनों ही मोबाइल एक दम शानदार है फिर भी कुछ खुबिया दोनो में अलग अलग है  

प्रोसेसर-
१-दोनो ही मोबाइल में स्नैपड्रैगन के 665 प्रोसेसर दिया गया है जो आपको इस रेंज की किमत में शायद ही देखने को मिलेगा ये प्रोसेसर आपको देता शानदार बिना अटके हुए किसे भी गेम का मज़ा जैसे के पबजी यूज़र्स के लिए ये बहुत ही शानदार फ़ोन है जो आपको कम कीमत में उपलब्ध है इसके अलावा ये प्रोसेसर आपको मल्टीटास्किंग की सुविधा भी देता है यानी आप बिना किसी रुकावट आप अपने मोबाइल में एक साथ बहुत सारे काम कर सकते है जैसे एक टाइम में गाने सुनने साथ मे चैट करना और कुछ download करना आदि ।

२-डिस्प्ले-
दोनो ही मोबाइल में 6.5 से.मी. की आर्कषक डिस्प्ले दी गई है जो आती है हाई रिसोल्यूशन ले साथ जो आपको किसी मूवी या वीडियो या गेम को देखने मे देगी शानदर अनुभव .

३-कैमरा
बात करते है कैमरे की तो रियल मी  5i का जो पीछे का कैमरा है वो आता है 12 मेगा पिक्सेल के साथ ओर रियल मी 5s का पीछे का कैमरा है 48 मेगा पिक्सेल का quad कैमरा जो बनाता है इसे रियल मी 5i से बेहतर ।इसके अलावा बात करे फ्रंट कैमरे की तो भी रियल में 5s देगा आपको 13 मेगा पिक्सेल का resoution वही रियल मी 5i देता है आपको केवल 8 मेगा पिक्सेल का रिसोल्यूशन तो कैमरा की बात करे तो रियल मी 5s बेहतर है 

४-रेम 
दोनो ही मोबाइल में 4 gb की रेम मिलेगी जो देगी आपको बेहतर मल्टीटास्किंग का मज़ा!

५-रोम 
दोनो मोबाइल में समान 64 gb की स्पेस दी गयी है जो आपको देगी बहुत स्टोरेज क्षमता 

६- बैट्री
दोनो मोबाइल आपको 5000 mah की बेटरी कर साथ मिलते है जो आपको देगे काफी लंबा पावर बेकअप ।

७-प्राइस 
रियल मी 5i आपको मिलेगा फ्लिपकार्ट पर मात्र 8999₹- में ओर रियल में 5s मिलेगा आपको मात्र 9999₹- में।  

Comments

Popular posts from this blog

कोरोना वैक्सीन: भारत में जनवरी से लगने लगेगा टीका, ये है सरकार का पूरा प्लान

मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

SSC CGL 2020 Notification: सीजीएल भर्ती के लिए जानें कब से शुरू होंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स