मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम


मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का          Share on Facebook

Slide 1 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

जैसा कि टाइटल से पता चलता है, हम आज आपको उन smartphone के बारे में बता रहे हैं जो 6GB, 8GB से लेकर 12GB रैम से लैस हैं और इन फोंस का दाम Rs 14,999 से शुरू होता है। इससे पहले भी हम आपको 10 और 12GB रैम से लैस फोंस के बारे में  बता चुके हैं। लेकिन ये लिस्ट मिड रेंज से हाई रेंज तक के फोंस से भरी है, तो चलिए जानते हैं इन latest भारी RAM वाले फोंस के बारे में...

Slide 2 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Realme XT

Price: Rs 15,999

Realme XT मोबाइल फोन को एक 6.4-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जो वाटर-ड्राप नौच के साथ आती है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि यह एक FHD+ पैनल है। Realme की ओर से अपने इस मोबाइल फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जोड़ा गया है। Realme XT स्मार्टफोन की भारत में शुरूआती कीमत Rs 15,999 है, यह कीमत इस मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की है। इसके अलावा Realme XT के 6GB RAM + 64GB मॉडल को लगभग RS 16,999 में लिया जा सकता है, इसके अलावा फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप लगभग Rs 18,999 की कीमत ले सकते हैं। Realme XT आपको लगभग 2 रंगों में मिलने वाला है।

Slide 3 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Realme 5 Pro

Price: Rs 14,999

Realme 5 Pro में 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले और क्रिस्टल डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। स्मार्टफोन में क्वैड कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है जिसमें एक 48MP+ 8MP+2MP+2MP का लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का सेंसर दिया गया है।

डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 AIE, एड्रेनो 616 के साथ लॉन्च किया गया है और फोन में 8GB रैम/128GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें 4035mAh की बैटरी मिल रही है जो VOOC 3.0 चार्ज सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन को ColorOS 6 के साथ लॉन्च किया गया है।

Slide 4 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Xiaomi Mi A3

Price: Rs 15,999

Mi A3 में आपको 6.08-inch HD+ Dot Notch screen Super AMOLED  मिलती है। यह फ़ोन in-display fingerprint sensor के साथ आता है। यूज़र्स को यह दो वैरिएंट में मिलेगा जिसमें 4GB + 64GB and 6GB + 128GB variant शामिल हैं। इसमें 4,030 mAh बैटरी दी गयी है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें आपको USB Type-C port, और 3.5mm audio jack मिलता है। Mi A3 में IR blaster, P2i coating भी दी गयी है।

Slide 5 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Redmi Note 8 Pro

Price: Rs 15,999

Redmi Note 8 Pro को औरा डिज़ाइन के साथ लाया गया है और इसकी ख़ासियत 64MP का कैमरा है। डिवाइस को तीन रंगों Gamma Green, Halo White और Shadow Black विकल्प में लाया गया है। स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4% है। डिवाइस में 6GB LPDDR4X RAM, 64GB और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज को शामिल किया गया है। डिवाइस में डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट को भी शामिल किया गया है और फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W फ़ास्ट चार्जर को भी शामिल किया गया है। Redmi Note 8 Pro को वॉयस असिस्टेंट Alexa के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा डिवाइस में IR ब्लास्टर को भी शामिल किया गया है।

Slide 6 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Samsung Galaxy M40

Price: Rs 16,999

Samsung Galaxy M40 में आपको 6.3-inch full-HD+ TFT LCD Infinity-O display रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स के साथ मिलती है। गैलेक्सी M40 में कंपनी ने 3,500 mAh बैटरी दी है जो 15 watts USB Type-C fast charging के साथ आती है। ऑप्टिक्स के तहत फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के बैक पैनल पर 32 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 675 SoC के साथ 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है।फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है,

Slide 7 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Samsung Galaxy A50

Price: Rs 19,990

Samsung Galaxy A सीरीज़ में Galaxy A50 सबसे प्रीमियम फ़ोन है जिसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी U स्क्रीन है।  साथ ही इसमें फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। Galaxy A50 में octa-core Exynos 9610 SoC दिया गया है।  साथ ही 4 जीबी और 6 जीबी रैम इसमें मौज़ूद होंगे।

कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस में पिछले हिस्से पर तीन कैमरा हैं। रियर पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल सेंसर, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Slide 8 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Samsung Galaxy A70

Price: Rs 22,740

Samsung Galaxy A70 के खास सपेक्स की बात करें तो कंपनी ने 6.7-inch Super AMOLED डिस्प्ले के साथ इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में ही पेश किया है। इस वैरिएंट को आप 28,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। वैसे इसके 8जीबी वेरिएंट को भी सैमसंग ने लॉन्च किया है लेकिन इसे अभी भारत में पेश नहीं किया गया है।स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल्स मिलता है। फोन को वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है और Qualcomm Snapdragon 675 SoC पर यह रन करता है।

Slide 9 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Realme X

Price: Rs 16,999

Realme X में आपको एक 6.53-इंच की FHD+ स्क्रीन मिल रही है, जो एक 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको मिल रहा है। साथ ही आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का रियर सेंसर मिल रहा है, जो एक 5MP के सेकेंडरी कैमरा के साथ काम करने वाला है।

Advertisements
Slide 10 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Redmi K20 Pro

Price: Rs 24,999

Redmi K20 Pro को 6.39 इंच की AMLOED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया गया है जो एड्रेनो 640 के साथ पेयर किया गया है। गेमिंग परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए 2nd जनरेशन गेम टर्बो फीचर भी दिया गया है। मोबाइल फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 27W सोनिकचार्ज सपोर्ट के साथ आई है।

Slide 11 - मात्र 15 हज़ार से शुरू होता है इन 6GB, 8GB और 12GB रैम वाले फोंस का दाम

Oppo Reno 10x Zoom

Price: Rs 49,990

Oppo Reno 10X zoom edition में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR 10+ कॉन्टेंट सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 प्रतिशत है। डिवाइस के फ्रंट पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस को ओशन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है यह एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है जिसे 6GB/128GBऔर 8GB/256GB वैरिएंट्स में उतारा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कोरोना वैक्सीन: भारत में जनवरी से लगने लगेगा टीका, ये है सरकार का पूरा प्लान

अयोध्याः धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद का डिजाइन तैयार, कुछ इस तरह से दिखेगी

"झूठ की दीवार खड़ी करने की साजिश रची जा रही है", कृषि मंत्री ने किसानों के नाम ल‍िखा खुला खत...